#PATNA#BIHAR #INDIA : बिहार पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है। इसमें एक नया कारनामा फिर से जुड़ गया है। पटना जिला के बाढ़ थाना पुलिस का अजब-गजब कारनामा सामने आया है, जिसमें अपना नंबर बढ़ाने के चक्कर में पुलिस ने एक मृ’त व्यक्ति पर ही धारा 107 लगा दिया है। इस मामले के खुलासे के बाद अब पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।

मामला बाढ़ थाना के बगल में स्थित मसदबीघा दुर्गा मंदिर का है जहां इस मंदिर के ट्रस्टी को ले कर दो पक्षों में बराबर वि’वाद होता रहता है।

मामले के खुलासे के बाद बताया जा रहा है कि मामले की बिना जांच किए ही बाढ़ पुलिस ने अजय कुमार उर्फ भुल्ला पर धारा 107 लगा दिया। अजय के पिता ने कहा कि उनके बेटे की 2014 में ही ह’त्या हुई थी, फिर भी पुलिस मन्दिर पर मृत व्यक्ति द्वारा दखल कब्ज़ा करने का आ’रोप लगा कर 107 की धारा लगा दी है।

वहीं दूसरे पक्षों की मानें तो सब पैसे के हिसाब- किताब की गड़बड़ी से जुड़ा मामला है. बता दें कि कानून-व्यवस्था के बिगड़ने और शांति भंग की आशंका के बीच धारा 107 लगाई जाती है.

SOURCE : JAGRAN