यहां के डगरुआ थाना के टौली पंचायत के बंदरख गांव में बीते 25 अगस्त को मुखिया शमशाद (Mukhiya Shamshad) के भतीजे तीन साल के मासूम अनस की बेर’हमी से ह’त्या (Nephew Murder) कर दी गई थी. अब इस मा’मले में जो खुलासा सामने आया है वह बेहद चौंकाने वाला है. दरअसल ह’त्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके अपने ही पिता (Father) ने की थी.
जब पुलिस ने आ’रोपी पिता मुशब्बीर को गि’रफ्तार (Arrested) किया तो उसने सारे राज खोल दिए.;एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि अनस के पिता मुशब्बीर का गांव की ही एक लड़की से प्रेम चल रहा था. उसने उसके साथ अवैध शारीरिक संबंध भी बनाए थे और वह उस लडकी से शादी रचाना चाह रहा था, लेकिन लड़की ने अ’जीबोगरीब शर्त रख दी. उसने मुशब्बीर से कहा कि पहले अपने बच्चे को मा’र दो और पत्नी को त’लाक दो, फिर वह उसे शादी करेगी.



