छपरा शहर में मंगलवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली कंपनी की लापरवाही की वजह से दो युवक गंभीर रूप से झुल’स गए। गंभीर हा’लात में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ताजिया जुलूस में शामिल एक पिकअप वैन पर बांधा गया लाउडस्पीकर विद्युत तार की चपे’ट में आ गया। इससे पिकअप वैन में भी करंट प्रवाहित होने लगा। इसके कारण दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। झुल’से दोनों युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद गौस के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुस्तफा और गुदरी राय के चौक मोहल्ला निवासी गजाधर चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बताए जाते हैं।

घट’ना के संबंध में बताया जाता है कि ख्वाजा गरीब नवाज मुहर्रम कमेटी का ताजिया जुलूस शिव बाजार होते हुए जेल के पीछे से गुजर रहा था, तभी रिमांड होम के समीप करंट प्रवाहित नंगे विद्युत तार की च’पेट में वैन आ गया।

इसी बीच मोहम्मद मुस्तफा पिकअप वैन की च’पेट में आ गया तभी उसे बचाने के लिए जुलूस में शामिल ठेला चालक अजय उसे खींचने लगा, जिससे उसे भी करंट का तेज झट’का लगा और दोनों बेहो’श हो गए। इसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने दोनों को अचेतावस्था में उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है।
Source ; live hindustan
Like this:
Like Loading...