#PATNA #BIHAR #INDIA : कंकड़बाग में वाहन चेकिंग को लेकर पुलिस और बाइक सवार के बीच तीखी नो’कझोंक हुई है। बाइक सवार युवक दारोगा अभ्यर्थी के लिये फार्म भरने जा रहा था इसी बीच पाटलिपुत्र स्टेडियम के पास क्यूआरटी ने युवक को रोका। इसी दौरान दोनों के बीच वि’वाद हो गया।

देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घंटो आम जनता, बाइक सवार और पुलिस के बीच तीखी नो’कझोंक हुई। बाइक सवार ने क्यूआरटी के जवान पर माँ बहन की भ’द्दी-भ’द्दी गा’ली देने और हाजत में बंद कर कैरियर ब’र्बाद करने का आ’रोप लगाया है।

पुलिस बाइक को थाना ले जाने की बात कही तो बाइक सवार ऑन स्पॉट फाइन काटने की जिद्द पर अड़ गया। इस बात को लेकर घंटो तू तू मैं मैं हुया। भीड़ को उग्र होते और मामला गंभीर होते हुए देख काफी संख्या में पुलिस के जवान को मौके पर बुला लिया गया। अंत में मौके पर कंकड़बाग थानाध्यक्ष पहुंचकर मामले को समझा बुझाकर शांत कराया और ऑन स्पॉट ड्राईवरी लाइसेंस नहीं होने के एवज में पांच हजार का फाइन काटकर युवक को छोड़ दिया।

तब जाकर मामला शांत हुया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस बीच गा’ली देने के आ’रोपी जवान को भीड़ ने घेर लिया और उसे काफी फ’जीहत का सामना करना पड़ा। मौके से आ’रोपी जवान को भागना पड़ा। कई पुलिस के जवान बिना नेम प्लेट के पाए गए। आ’रोपी जवान की वर्दी पर भी नेम प्लेट नहीं था। वर्दी पर नेम प्लेट नहीं होने का बड़ा सवाल खड़ा किया। पुलिस के इस रवैये से पी’ड़ित एक महिला ने भी पुलिस को खरी खोटी सुनाई और वरीय अधिकारी से शिकायत करने की बात कही।
