#Ranchi #jharkhand आप खाना बनाते हैं? अगर हां, तो आगे हम जो बताने जा रहे हैं, उसे ध्यान से पढ़िएगा. और अगर खाना नहीं भी बनाते हैं, तो भी ध्यान दीजिएगा. अपने नहीं, तो अपने परिवार के बाकी लोगों के लिए ही सही.झारखंड में रहने वाली एक महिला के साथ बहुत ही भ’यंकर हा’दसा हो गया. वो अपने किचन में खाना बना रही थी. कुकर में दाल चढ़ा रखी थी. कुकर चेक करने के लिए वो उसकी तरफ झुकी. अ’चानक कुकर का ढक्कन खुल गया और उसमें लगी सीटी सीधा महिला की आंख में जाकर घुस गई.

सीटी इतनी ते’ज़ी से घुसी थी, कि महिला अपने आप को बचा भी नहीं सकी.सीटी आंख और दिमाग के बीच की ह’ड्डी में फं’स गई थी. महिला को तुरंत ही रांची के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स की एक टीम ऑ’परेशन में जुट गई. टीम में आंख, दिमाग और ईएनटी के सर्जन शामिल थे.
तुरंत ऑ’परेशन किया गया. बड़ी मु’श्किल से महिला की आंख में फं’सी सीटी निकाली गई. सीटी तो निकाल ली गई, लेकिन महिला की आंख की रो’शनी नहीं बचाई जा सकी.इस ऑ’परेशन में डॉक्टर्स के सामने सबसे बड़ा चैलेंज जल्दी से जल्दी सीटी निकालना था. क्योंकि अगर समय पर सीटी नहीं निकाली जाती, तो इन्फेक्शन दिमाग तक पहुंच सकता था. गनीमत ये रही कि महिला की जा’न को कोई नु’कसान नहीं हुआ है. ऑप’रेशन सफल रहा.



