बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फिल्मों से दूर अपनी जिंदगी इन्जॉय कर रही हैं। वो अक्सर अपने पति विराट कोहली के साथ टूर पर रहती हैं। फिर चाहें वो टीम इंडिया का ऑफीशियल टूर हो या उनका पर्सनल वेकेशन टूर। अनुष्का ज्यादातर वक्त विराट के साथ ही रहती हैं। टीम इंडिया के साथ ऑफीशियल टूर पर रहने की वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है। लेकिन ना तो इस बात से उन्हें कोई फर्क पड़ता है और ना ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को। दोनों अपनी लाइफ जमकर इन्जॉय करते हैं और अपनी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।हाल ही में विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है।

इस नई फोटो में दोनों बीच पर मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। फोटो में दिख रहा है कि विराट इस दौरान शर्टलेस हैं और अनुष्का शर्मा ने बिकनी पहनी हुई है। फोटो में दोनों ने फनी एक्सप्रेशन दिए हैं। विराट की तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई उन्हें रब ने बना दी जोड़ी का टैग दे रहा है तो कोई उन्हें सबसे हॉट कपल कह रहा है। वैसे विराट के इस तस्वीर के बाद अनुष्का ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो समंदर किनारे बिकिनी में नजर आ रही हैं।वैसे आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दो दिन पहले ही वेस्टइंडीज़ के ट्रिप से भारत लौट हैं।

दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था। भारतीय क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज़ के खि’लाफ सीरीज़ खेलने के लिए कैरिबियन आइलैंड्स के दौरे पर थी, वहीं अनुष्का अपने पति विराट के साथ कुछ समय बिताने वहां पहुंची थीं। वहां से दोनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।



