सोमवार की रात को पुलिस ने दुहाई के पास से चार बद’माशों को गिर’फ़्तार किया। बद’माशों के नाम सूरज (चिपयाना, थाना बिसरख) जिला गौतमबुद्वनगर,योगेश कुमार, सोनू निवासी विजयनगर व हरिओम भीमनगर, गिरधर कॉलोनी (हापुड़) हैं।पुलिस ने ब’दमाशों से एक लाख 18 हजार रुपये, चोरी की कार, बाइक, ऑटो, सोने की अंगूठी, दो तमंचे सहित चो’री का सामान ब’रामद कर लिया।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बद’माश हर चो’री करने के बाद वह घू’मने के लिए पहाड़ी इ’लाके में अपनी अपनी प्रेमिकाओं के साथ जाते थे।एसपी देहाद नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पक’ड़ा गया बदमाश सोनू पुत्र प्रेमपाल निवासी विजयनगर गाजियाबाद इस गैंग का सरगना है। सोनू के पिता दिल्ली पुलिस में सिपाही हैं। सोनू पर मुरादनगर थाने में ही चो’री व लू’ट के चार मु’कदमे द’र्ज हैं। एसपी ने बताया कि ये ब’दमाश एक शहर में एक ही बार चो’री करते थे।



