#MUNGER #BIHAR #INDIA : धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने भाजपा जिला अनुसूचित जाति जनजाति के जिला अध्यक्ष दिनेश कोड़ा की ला’श ब’रामद की। मृ’तक सतघरवा निवासी भरगू कोड़ा का 40 वर्षीय पुत्र दिनेश कोड़ा था। भाजपा नेता की ह’त्या तेज धारदार ह’थियार से गला रे’त कर की गई।

श’व के पास प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी का लाल पर्चा मिला। जिसमें पार्टी के नाम पर पैसा वसूल कर अपने पास रखना, पुलिस की मुखबिरी करना, पार्टी के नाम पर जनता को धोखा देना और दबदबा पैदा करने का आरो’प गठित कर ह’त्या करने की बात लिखी गई है।

पुलिस ने श’व को घर से एक किलोमीटर दूर सतघरवा जलाशय के पास की घनी झाड़ियों के बीच से ब’रामद किया गया। पुलिस का कहना है कि ह’त्यारे ने टिल्लाटांड गांव के समीप हत्या की है। श’व को छुपाने के लिए उसे जंगलों में फेंक दिया गया। पुलिस को वहां पर खून एवं हा’थापाई के निशान मिले। श’व के पास मृत’क का क्षतिग्र’स्त मोबाइल एवं कुछ ही दूरी पर बाइक खड़ी मिली।

मृ’तक की बहन मूर्ति देवी ने पुलिस को बताया कि जमीनी वि’वाद को लेकर टिल्लाटांड के कुछ लोगों ने मिलकर मेरे भाई की ह’त्या कर दी । ह’त्या पश्चात पुलिस को गुमराह करने के लिए पर्चा फेंककर नक्सली घ’टना का रूप देने का प्रयास किया गया है।

एसपी गौरव मंगला ने बताया कि यह जांच का विषय है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। गौरतलब हो कि मृ’तक की पत्नी किरण देवी शेखपुरा सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है। दिनेश कोड़ा पूर्व में नक्सली संगठन में शामिल था। बाद में वह समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सामाजिक जीवन का निर्वाह कर रहा था।
Source : live hindustan