#UP #INDIA : भीड़ हिं’सा के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। खेत पर काम कर रही महिला से छे’ड़छाड़ के आ’रोप में दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी भाग निकला। लोग आ’रोपियों को गांव ले आए पेड़ से बां’धकर उनकी जमकर पि’टाई की। इस दौरान युवकों के बच्चा चो’र होने का भी शोर मच गया। बाद में आ’रोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। महिला की ओर से तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

गुरुवार को गंज चौकी क्षेत्र के एक गांव की महिला खेत पर काम कर रही थी, तभी क्षेत्र के ही तीन युवक आ गए। आ’रोप है कि युवकों ने महिला के साथ छे’ड़छाड़ शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर पास ही खेतों में काम रहे लोग आ गए और दो आ’रोपियों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा भाग निकला। इसके बाद लोग दोनों युवकों को गांव में ले आए। महिला ने बताया कि दो दिन पहले भी उक्त युवक खेत पर आए थे और उसे नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया था, हालांकि उस वक्त परिजनों के आ जाने पर युवक भाग निकले थे।

लोगों ने गांव में आरोपियों को पेड़ से बांधकर पि’टाई शुरू कर दी। इस दौरान आ’रोपियों के बच्चा चोर होने की अफवाह फैल गई, जिससे वहां और ज्यादा भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाया और थाने ले आई। पी’ड़ित महिला ने आ’रोपियों के खिलाफ तहरीर सौंपी है। प्रभारी निरीक्षक आरसी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Source : live hindustan