#PATNA #BIHAR #INDIA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयान को लेकर जदयू ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी अपनी जद में रहकर बयान दें। नीतीश कुमार नहीं चाहते तो उनके और उनके बड़े भाई की विधानसभा में इंट्री भी नहीं होती। आरोप लगाया कि नेता विपक्ष की राजनीतिक पैदाइश ही घोटाला, घपला, अपराध और भ्रष्टाचार की कोख से हुआ है। कहा, नीतीश कुमार को सीख देने से पहले यह समझ लीजिए कि यदि किसी ने नीति, सिद्धांत, विचारधारा को अपनाया तो वह श्री नीतीश कुमार ही हैं।

संजय सिंह ने कहा कि सुना है कि तेजस्वी जी ने युवा नेताओं की क्लास ली है, पर क्लास में क्या कहा, क्या अनुभव साझा किए। बताना चाहिए कि आपने इतनी कम उम्र में क्या-क्या उपलब्धियां हासिल की हैं। यह भी बताना चाहिए कि 30 साल की उम्र में किस तरह से अकूत संपत्ति इकट्ठा की है?


