MUZAFFARPUR : पेट्रोल पंप फूं’कने, रेलवे ट्रैक उ’ड़ाने समेत कई विध्वं’सक वा’रदातों में शामिल हार्ड’कोर नक्स’ली ने किया आत्मसम’र्पण

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले के नक्स’ल प्रभावित मीनापुर थाना क्षेत्र के एक नक्स’ली ने वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसम’र्पण कर दिया और पुलिस के सामने समाज की मुख्यधा’रा से जुड़कर एक आम नागरिक की तरह जिंदगी जी’ने की इच्छा जताई.

नक्स’लियों की खो’खली विचारधारा और हिं’सा से तं’ग आकर आज बोचहां थाना क्षेत्र के घड़वारा का मूल निवासी बृजनंदन दास ने एसएसबी ई कमांडर ऋतुराज और एएसपी अभि’यान विमलेश चंद्र झा के सहयोग से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसएसपी मनोज कुमार के समक्ष  आत्मसम’र्पण कर दिया है. नक्स’ली बृजनंदन ने बताया की वो वर्ष 2013-14  में नक्स’ली संगठन में शामिल हुआ था. नक्सलि’यों के बड़े कमांडरों द्वारा गांव में रहकर सगंठन को मजबूत करने, नए सदस्यों को जोड़ने और वि’ध्वंसक वा’रदातों को अंजा’म देने की योजना समेत इसे कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

इसके साथ ही संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु परचा तैयार कर ले’वी वसू’लने की भी जिम्मेवारी थी. सम’र्पण को पहुंचे नक्सली बृजनंदन दास ने मीडिया के समक्ष कहा की हिं’सा का मार्ग त्याग कर शांति, सौहार्द, समन्वय और समंजस्यपूर्वक समाज की मुख्यधा’रा में जुड़कर शासन और प्रशासन के विकास कार्यों में सहयोगी बनने आत्मसमर्पण करने हेतु श’पथ लेकर अपनी इच्छा व्यक्त की.

इस दौरान बृजनंदन दास ने कहा की अपने अन्य साथियों को भी जाग’रूक करते हुए अपील करूँगा की हिं’सा का रास्ता त्या’ग कर सत्य की राह पर चलें और एक आम जीवन व्यतीत करते हुए परिवार के साथ जीवन यापन करें. बृजनंदन ने स्वयं स्वीकार किया की नक्स’लियों की कई वि’ध्वं’सक वा’रदातों में वह शामिल रहा था और पेट्रोल पंप जलाने, रेलवे ट्रैक उ’ड़ाने, कंस्ट्रक्शन कंपनियों के बेस कैम्प पर कई वाहनों को फूं’कने और ले’वी मांगने जैसे मामलों में उसकी सक्रिय सहभा’गिता रही है.

वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने इस मामले में कहा की हार्ड’कोर नक्सली अब हिं’सा का रास्ता छोड़ कर समाज की मुख्यधा’रा से जुड़ने और सामान्य जीवन जीने की इच्छा रखते हुए समर्पण कर रहे यह बहुत सुखद और ख़ु’शी की बात है. न’क्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभि’यानों और सरकार की पुनर्वास नीतियों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. एसएसबी, एसटीएफ और बिहार पुलिस की का’र्रवाई से नक्स’ली गिर’फ्तार किए जा रहे या अपनी इच्छा से वे आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौट रहे हैं.

उन्होंने बताया की हा’र्डकोर नक्सली बृजनंदन पर विस्फो’टक पदार्थ अधि’नियम, 17 सीएलएल, यूएपीए और आ’र्म्स एक्ट, नक्स’ली एक्ट के तहत मीनापुर, बोचहां, हथौड़ी थाना में लगभग आधा दर्जन मामले द’र्ज हैं. समर्पित हा’र्डकोर नक्स’ली बृजनंदन के पत्नी और 4 बच्चे हैं. एसएसपी ने बताया की एसएसबी के कंपनी कमांडर ई कंपनी के कमांडर ऋतुराज, सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान विमलेश चंद्र झा और विशेष शाखा के अधिकारी विनय कुमार के सकारात्मक सहयोग से हा’र्डकोर नक्स’ली का समर्पण संभव हो पाया.

नक्स’लियों के सरें’डर करने से जिले की पुलिस का मनोबल भी बढ़ा है वो लगातार नक्स’ल प्रभावित इलाकों में घुसकर नक्स’लियों के खि’लाफ मुहिम चला रहे हैं. एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त का’र्रवाई में पिछले कुछ महीने के दौरान अब तक आधा दर्जन से अधिक हा’र्डकोर नक्स’ली जेल भेजे गए हैं.

गौरतलब हो की 28 अक्टूबर 2014 को विशेष पुलिस टीम के ह’त्थे चढ़े  तिरहुत सब जोनल कमेटी के कमांडर गणेश पासवान उर्फ मंत्री जी उर्फ गणेश भारती उर्फ गौतम उर्फ पंडित समेत पांच हा’र्डकोर नक्स’लियों को गिर’फ्तार किया गया था. गौतम के साथ पुलिस ने मीनापुर थाना क्षेत्र के हजरतपुर निवासी दीपलाल सहनी के साथ ही बृजनंदन दास व शिवहर जिला के पंक्तिनगर निवासी शशि रंजन को गिर’फ्तार किया था.

 

गिर’फ्तार नक्स’लियों में बृजनंदन दास भी शामिल था. गिर’फ्तार सभी नक्स’ली औराई विधायक रामसूरत राय के पेट्रोल पंप फूं’कने के साथ इलाके में हुई कई वि’ध्वंसक घट’नाओं में सम्मिलित थे. जिनमें इनके ठिकाने से पंद्रह डेटो’नेटर, दो देशी क’ट्टे, पांच कार’तूस, ले’वी मांगने वाली रसीद, नक्स’ली प’र्चे, दो मोबाइल और नक्स’ली साहित्य समेत अन्य सामान बरा’मद किए गए थे.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading