हरेकृष्ण राय उर्फ सोनू राय, दिनेश्वर महतो और अनिल यादव उर्फ नंदु यादव कुंडा थाना क्षेत्र के ब’रमोरिया में स्थित अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। उसी दौ’रान हुई बारिश से ब’चने को भाग कर पास में एसबेस्टस से बने एक कमरे में चले गए। उसी दौ’रान वहां व’ज्रपात हुआ, जिसके च’पेट में तीनों आ गए और गं’भीर रूप से झु’लस गए।
सदर अस्पताल में हरेकृष्ण राय को मृ’त घोषित कर दिया, जबकि दिनेश्वर व अनिल की भी निजी क्लीनिक में मौ’त हो गई। जसीडीह थाना क्षेत्र के बड़ा धोबाना के पास गिद्धापाथर निवासी 10वीं की छात्रा ज्योति कुमारी साइकिल से स्कूल से वापस घर आर ही थी। उसी दौरान बड़ा धोबाना के पास वह व’ज्रपात की च’पेट में आ गई, जिसमें उसकी मौ’त हो गई। निरंजन मंडल, विनय मंडल, धीरज मंडल, परमानंद मंडल और लक्षमण चौधरी बारिश से बचने के लिए ब’रमोरिया में एक दूसरे कमरे में थे, सभी व’ज्रपात की चपे’ट में आकर झु’लस गए।


