#BIHAR #INDIA : बिहार ओपेन स्कूलिंग (बीबोस – Bihar Board of Open Schooling and Examination BBOSE ) का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया। नतीजे बिहार ओपेन स्कूलिंग की वेबसाइट bbose.org पर जारी किए गए। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट बिहार ओपेन स्कूलिंग की वेबसाइट bbose.org पर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि बिहार ओपेन स्कूलिंग 10वीं और 12वीं काकी परीक्षाएं जून में आयोजित हुईं थी।
यूं चेक करें BBOSE Secondary and Senior Secondary First Examination June 2018
1) BBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर bbose.org पर जाएं
2) ‘Result of Secondary & Sr. Secondary First Examination June 2018’ पर जाएं।
3} लॉग इन पेज पर डिटेल्स डालें। सब्मिट करें।


