#DUMKA #JHARKHAND #INDIA : दुमका स्थित जरमुण्डी थाना क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत डूबा ग्राम में मंगलवार को एक महिला मॉ’ब ली’चिंग का शि’कार बनते बनते पुलिस की स’क्रियता से बचा ली गई। मॉ’ब लिं’चिंग की सूचना मिलने पर जरमुंडी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष नैथानी तत्काल हरकत में आए और जरमुण्डी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह दल बल के साथ डूबा गांव पहुंचे।

डूबा गांव में सैकड़ों की संख्या में जूटी आ’क्रोशित भीड़ बच्चा चो’री का आ’रोप लगाकर महिला के साथ मारपी’ट करने लगे। इसी क्रम में ग्रामीणों ने तनावपूर्ण स्थिति के बीच डूबा गांव स्थित विद्यालय में महिला को पकड़ कर रखा। इधर जरमुण्डी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह और पुलिस बलों ने गांव पहुंचकर पूरी संयमता बरती और धैर्य पूर्वक करीब डेढ़ से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पी’ड़ित महिला को ग्रामीणों की चं’गुल से छुड़ा लिया। थानेदार सत्येंद्र सिंह ने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए पी’ड़ित महिला को मॉ’ब लिं’चिंग से बचाया।

पी’ड़ित महिला का नाम रंजू देवी (45 वर्ष) पति पवन मोदी, बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत धरहरा थाना क्षेत्र के बंगलवा वनवर्षा गांव निवासी बताया जाता है। पीड़ित महिला बीते शनिवार को बासुकिनाथ पूजा अर्चना करने के लिए अन्य श्रद्धालुओं के साथ पहुंची थी। इस दौरान वह साथियों से बि’छड़ कर भ’टक गई और भ’टकते हुए जरमुंडी थाना अंतर्गत कुशमाहा पंचायत क्षेत्र के डूबा गांव में जा पहुंची। भ’टकी हुई महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर घेर लिया और गांव के बीच विद्यालय में बिठा कर रखा। इसी बीच इस बात की जानकारी जरमुंडी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष नैथानी को हुई। उनके निर्देश पर जरमुंडी थाना पुलिस सक्रियता दिखाते हुए यथा’शीघ्र गांव पहुंची और गांव वालों को समझा-बुझाकर महिला को जरमुंडी थाना लाया। बाद में महिला से पूछताछ के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

