तीन त’लाक के खि’लाफ कानून बनने के बाद भी लोग इससे बाज नहीं आ रहे हैं और न ही इसे लेकर शौहर के मन में खौ’फ है। अब तीन त’लाक का मा’मला बिहार के भागलपुर जिले में सामने आया है। बताया जा रहा है कि बांका की मुस्लिम महिला को भागलपुर में रहनेवाले उनके शौहर मो अब्दुल ने तीन त’लाक दे दिया है। इसके पहले आरो’पी शौहर अब्दुल ने बीवी नुसरत के साथ मा’रपी’ट की, तीन तला’क देते हुए घर से निकाल दिया।
इस बाबत पी’डि़ता ने भागलपुर के डीआइजी विकास वैभव से इं’साफ की गुहार लगाई है।जानकारी के अनुसार, बांका जिले के रजौन इस्लामपुर निवासी बीवी नुसरत खातून ने गोराडीह के कुलडीह पिथना निवासी मो अब्दुल पर तीन त’लाक देने का आ’रोप लगाते हुए डीआइजी विकास वैभव से गुरुवार को शि’कायत की है। डीआइजी ने का’र्रवाई का आश्वासन देते हुए आ’रोपी शौहर के खि’लाफ मु’कदमा द’र्ज करने का आदेश दिया है। पी’डि़ता नुसरत खातून का कहना है कि उसका निकाह 30 अप्रैल, 2017 को अब्दुल से हुआ था।
उन्हें जुड़वां बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि निकाह में उपहार स्वरूप मायके से काफी समान पिता ने दिया था। बावजूद शादी के बाद से शौहर व ससुराल के अन्य सदस्य उन्हें काफी प्र’ताड़ित करते हुए खाना भी नहीं देते थे।उन्होंने डीआइजी को दिए गए आवेदन में अा’रोप लगाया है कि चार सितंबर को पति ने मा’रपी’ट कर तीन त’लाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया। इसके पहले भी उन्हें ससुराल वाले काफी प्रता’डि़त करते रहे हैं। निकाह के बाद से उन्हें प्र’ताडि़त किया जाता रहा है। डीआइजी विकास वैभव ने मा’मले को गं’भीरता से लिया है। उन्होंने प्रा’थमिकी द’र्ज करने का आदेश देते हुए आगे की कार्र’वाई करने की बात कही है।


