#NCR #INDIA : आठ फुट लंबे अजगर को देखकर इंद्रप्रस्थ पार्क में द’हशत मच गई। वाइल्डलाइफ एसओेएस की टीम ने में अजगर को काबू किया। फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है। आउटर रिंग रोड पर स्थित इंद्रप्रस्थ पार्क में मंगलवार की रात को अजगर को सड़क पार करते हुए लोगों ने देखा। आठ फुट लंबे अजगर को देखकर दह’शत मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने इसकी जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष में दी।

वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम मौके पर पहुंची। आधे घंटे की मशक्कत के बाद वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने किसी तरह से अजगर को पकड़ लिया। अजगर इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का है और भारत के कई हिस्सों में पाया जाता है। संस्था के उपनिदेशक वसीम अकरम ने बताया कि पार्क के पास मेट्रो के निर्माण का काम चल रहा है। इसके चलते इस तरह के वन्यजीवों का आवागमन बाधित हुआ है।

इंडियन रॉक पाइथन जहरी’ला नहीं होता है, लेकिन कई बार इसे विषैला सांप रसेल वाइपर समझ लिया जाता है। लोग इसे मार भी दिया करते हैं। वहीं, एक अन्य घटना में फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड कॉलोनी में टीम ने एक रैट स्नेक को काबू कर लिया। रैट स्नेक किसी तरह से वाशिंग मशीन की मोटर में फंस गया था, जिसके चलते काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका।





Source : live hindustan