6 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म छिछोरे लगातार अच्छी कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुसार इस फिल्म ने अब तक कुल 133.53 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इसके साथ ही यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

छिछोरे ने सुशांत की फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की कमाई का यह सिलसिला लगातार जारी है।

वहीं दो हफ्ते पहले रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की बात करें तो 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद भी इस फिल्म की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है। फिल्म ने अब तक कुल 110.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।