#PATNA #BIHAR #INDIA : उद्योग मंत्री श्याम रजक ने शुक्रवार को कहा कि पटना में देश का सबसे बड़ा खादी मॉल बनकर लगभग तैयार है। सूचना भवन के संवाद कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मॉल में बिहार के कतीनों और बुनकरों द्वारा तैयार खादी के अत्याधुनिक डिजायन देख लोग चौक उठेंगे। ग्रामोद्योग के तहत बने उत्पादों को भी यहां उचित जगह मिलेगी। कहा कि यह मॉल बुनियादी शिक्षा और चरखा निर्मित खादी के जरिए लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच का परिणाम है।

श्री रजक ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों की महिलाओं द्वारा काते गए सूत से नए और आकर्षक डिजायन के खादी वस्त्र बनाए जा रहे हैं। इसमें निफ्ट के डिजायनरों की मदद ली गई है, ताकि इन खादी वस्त्रों को बाजार की मांग के अनुरूप स्वरूप दिया जा सके। कहा कि किसी उद्योग के विकास के लिए बाजार जरूरी है। इसी सोच के तहत यह मॉल बनाया गया है। इसमें सभी बिहार के खादी से जुड़े कामगारों को एक ही छत के नीचे अपने सारे उत्पाद बेचने का मौका मिलेगा। मंत्री बोले, बिहार खादी को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए हमने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन उत्पाद बेचने वाली कंपनियों संग करार दिया है।

उद्योग सचिव नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि खादी मॉल बनकर तैयार है। तीन अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे। खादी के विकास में यह मील का पत्थर साबित होगा। खादी बोर्ड के सीईओ बीएन प्रसाद ने कहा कि नए डिजायन तैयार कराने के साथ ही खादी से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि वे प्रतिस्पर्द्धा के अनुरूप उत्पाद बना सकें।
