#PATNA #BIHAR #INDIA : राजधानी पटना का एक बड़े अस्पताल एनएमसीएच की बिजली काट दी गई है| चारों तरफ पानी ही पानी है जिसके कारण सुरक्षा को लेकर बिजली काटी गई है और मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है |पटना में भारी बारिश की वजह से पूरे पटना का जनजीवन अस्हातव्लायस्तत हो गया है | वही अस्पताल एनएमसीएच में पानी घुस गया है जिससे हालत और गंभीर हो गई है | पटना के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए है। पटना के निचले इलाकों में बा’ढ़ जैसे हालात बन गए है। बीती रात से ही इमरजेंसी समेत कई वार्डों के मरीजो को पीएमसीएच समेत अस्पताल के अन्य हिस्सों में स्थानांतरित किया गया है। वहीं पानी ज्यादा हो जाने की वजह से एहतियात के तौर पर एनएमसीएच की बिजली को काट दिया गया है। साथ ही मरीजों को वहां से निकाला जा रहा है।

आपदा विभाग के प्रधान सचिव ने बताया है कि एनएमसीएच के हालात पर नजर रखी जा रही है। वहां से मरीजों को निकाला जा रहा है। एहतियात के तौर पर वहां कि बिजली काट दी गई है ताकि किसी प्रकार की कोई दु’र्घटना न हो। पानी कम होते ही बिजली को फिर से चालू कर दिया जायेगा। वहीं पटना के निचले हिस्से के लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए गाड़िया भेजी गई है।




