बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और 13 कंटेस्टेंट ने ‘बिग बॉस 13’ के साथ छोटे पर्दे पर शानदार एंट्री की है। शो की फॉर्मेट से लेकर कंटेस्टेंट तक को अलग तरह से पेश किया जा रहा है।

बिग बॉस 13 के प्रीमियर के दिन ही कंटेस्टेंट में ब’हस हो गई। बिग बॉस की प्रतियोगी रश्मि देसाई और सिदार्थ शुक्ला ने रविवार को बिग बॉस हाउस में एंट्री की। बताया जाता है कि दोनों एक समय पर रिलेशनशिप में थे लेकिन किन्हीं वजहों से दोनों का ब्रेकअप हो गया। शायद इस बात की टीस अभी भी दोनों में दिख रही है।

बिग बॉस के मुताबिक रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला को घर में एक ही बेड शेयर करना है। घर में सिद्धार्थ के आते ही रश्मि ने कहा कि क्या हम एक ही बेड पर सोएंगे। रश्मि ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। तब सिद्धार्थ ने कहा कि ये बिग बॉस का नियम है और ऐसा करना पड़ेगा।

शो के शुरुआत में ही कंटेस्टेंट्स के बीच नोक झोंक भी देखने को मिली। बता दें कि पारस छाबड़ा और आसिम रिआज के बीच जमकर ब’हस हो गई। इस बीच पारस ने आसिम को कहा कि थ’प्पड़ मार दूंगा। इस बाद दोनों एक दूसरे से ल’ड़ने को उतारू हो गए।