#LAKHISARAI #BIHAR #INDIA : भैंसा को बचाने में गया-किऊल रेलखंड में ईएमयू दु’र्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस दुर्घ’टना में किसी भी यात्रियों के हता’हत होने की खबर नहीं है। ट्रेन के सामने भैंसा आ जाने के कारण दु’र्घटना हुई और अगली बोगी बे’पटरी हो गई। ट्रेन की गति धीमी होने से बड़ी घटना को ड्राइवर के प्रयास से टाला जा सका।

जानकारी के मुताबिक 63317 गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन लखीसराय जंक्शन से पहले कुरौता-पतनेर हाल्ट पर जैसे ही पहुंची कि सामने एक भैंसा आ गया। ट्रेन को जब तक रोका जाता, तब तक भैंसा ट्रेन की चपेट में आ चुका था। ट्रेन की तीन बोगियां भैंसा को कुचलती हुई आगे बढ़ गई। इस दौरान ट्रेन की पहली बोगी बेपटरी होते हुए डाउन लाइन की पटरी पर चढ़ गई। दुर्घटना में अप लाइन की पटरी भी क्षति’ग्रस्त हुई और अपनी जगह से थोड़ी खिसक गई है।

हो सकता था बड़ा हादसा
चालक एसी गुप्ता और सहायक चालक एसके रवि ने बताया कि यदि ट्रेन की गति अधिक होती तो कुछ भी हो सकता था। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान ट्रेन को रोकने के हर संभव प्रयास किए गए। तब तक भैंसा भी ट्रेन की चपेट में आ चुका था और ट्रेन की पहली बोगी बेपटरी होकर डाउन लाइन की पटरी पर चढ गई। हालांकि डाउन लाइन पर पहले से मालगाड़ी मौजूद थी। ट्रेन की गति अधिक होने पर शायद ट्रेन पलटने की घटना के साथ-साथ मालगाड़ी से टकराने जैसी घटना भी हो सकती थी। चालक के अनुसार उस वक्त ट्रेन में काफी संख्या में यात्री सवार थे। घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही है।

घटना का मुख्य कारण कुरौता-पतनेर हाल्ट के नजदीक अवैध फाटक का होना बताया जा रहा है। हॉल्ट के नजदीक से लोग अवैध रूप से पटरियों को अक्सर पार किया करते हैं। सोमवार की सुबह भी इसी रास्ते से अचानक भैंसा दौड़ते हुए प्रवेश कर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। अचानक सामने आए भैंसा के कारण ड्राइवर को भी समय पूर्व ट्रेन रोकने का मौका नहीं मिल सका।
Like this:
Like Loading...