#UP #INDIA : ता’बड़तोड़ एनकाउंटर करने वाली यूपी की पुलिस इन दिनों अ’पराधियों से पिट’ती नजर आ रही है. ताजा मामला उन्नाव का है, जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक वांछित दरोगा को मारता नजर आ रहा है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौसी गांव का बताया जा रहा है.

इस वीडियो में वारंटी फैजल दरोगा को थ’प्पड़ और घुसे मा’रता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि वांछित मोहल्ले वालों की मदद से फरार भी हो गया. फ़िलहाल मा’रपीट में दरोगा घाय’ल बताया जा रहा है. पुलिस मुकदमा लिखकर कार्रवाई की बात कह रही है.

दरअसल, वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि तीन पुलिस वाले वारंटी फैजल को पकड़े हुए हैं. तीन पुलिसवालों के होते हुए भी फैजल दरोगा थप्प’ड़ और घु’से मा’र रहा है. इतना ही नहीं वह पाने लोगों को भी बुला रहा है. दरअसल, पुलिस कई दिनों से फरा’र चल रहे फैजल को पकड़ने रविवार को सिंगरौसी गांव पहुंची थी. इसी दौरान जब पुलिस फैजल को पकड़ कर ले जाने लगी तो उसने दरोगा के साथ मा’रपीट की. इस दौरान अन्य दो पुलिस वाले भी मौजूद रहे.

एक व्यक्ति गि’रफ्तार वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गि’रफ्तार किया है. जबकि मुख्य आ’रोपी फैजल मौके से भागने में कामयाब रहा. मा’रपीट में दरोगा घा’यल हुआ है. अब पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे की का’र्रवाई की बात कह रही है. पुलिस की इस पि’टाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, पिछले दिनों यूपी के गाजीपुर जिले से भी एक सिपाही को दो युवकों ने पीटा था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. आरोप था कि सिपाही ने दो मोटर साइकिल सवार युवकों को हेलमेट पहनने की नसीहत दी थी. जिसके बाद भड़के युवकों ने सिपाही को जमकर पीटा.
पुलिस अधीक्षक एमपी शर्मा के मुताबिक एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही एक वारंटी को गि’रफ्तार करने गए थे. गि’रफ़्तारी के बाद जब वे लेकर उसे थाने ला रहे थे तो वारंटी और ग्रामीणों द्वारा मा’रपीट की गई. इस मामले में 10 लोगों के विरुद्ध नामजद और 40 से 50 अज्ञात के खिलाफ पुलिस का’र्रवाई में बाधा डालने व मा’रपीट करने की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
Source ; news18