अभी तो सही से बाढ़ प्रिरितों को राहत भी नहीं मिली थी कि अब एक बार मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. बाढ़ और जलजमाव की समस्या से जूझ रहे बिहार के लोगों के लिए आने वाले अगले दो दिन फिर से परेशानी का सबब बन सकते हैं. दो दिनों की राहत के बाद बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. इसको लेकर विभाग की तरफ से हाई अलर्ट जारी किया गया है.

दरअसल, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए ये अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक राजधानी पटना समेत मध्य बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. तीन अक्टूबर को बिहार के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में बारिश का अलर्ट है. यानी गुरुवार और शुक्रवार का दिन बिहार के लोगों के लिए फिर से परेशानी का सबब बन सकते हैं.

आपको बता दें कि जिन जिलों को भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है उनमें पटना, बेगूसराय. खगड़िया, वैशाली और समस्तीपुर शामिल है. दूसरी ओर पटना में आई बाढ़ और जलजमाव के मद्देनजर स्कूलों को बंद कर दिया गया है. 3 और 4 अक्टूबर को पटना के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके तहत पटना के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल और कोचिंग भी बंद रहेंगे. पटना के डीएम कुमार रवि ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है.



