MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 30 में अघोरिया बाजार स्थित अम्बेडकर भवन (दलित बस्ती) को वर्तमान में आवसीय उपयोग के लिये उप’युक्त नही माना गया है।
ऐसे में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने भवन में निवास करने वाले व्यक्तियों/परिवारों को अविलंब भवन को खा’ली करने का निर्देश दिया है। उक्त भवनों के स्थायित्व एवं उपयोगिता के संबंध में नगर प्रबंधक नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए निरी’क्षण प्रतिवेदेन और कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता नगर निगम द्वारा दिये गए संयुक्त जांच प्रतिवेदन में अम्बेडकर भवन के भवनों की स्थिति जर्ज’र और खत’रनाक बताया गया है।

जांच प्रतिवेदन में उक्त भवनों को आवसीय उपयोग के लिहाज से उप’युक्त नही बताया गया है। भवन में लगे सरिया में जं’ग लगने के कारण कंक्रीट के नीचे का भाग टू’टकर गि’र रहा है। ऐसी स्थिति में किसी दुर्घ’टना से इन’कार नही किया जा सकता है। लिहाजा, नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर ने वार्ड संख्या 30, अघोरिया बाजार स्थित अम्बेडकर भवन (दलित बस्ती) में निवास करने वाले को अविलब खा’ली करने का आदेश निर्गत किया गया है। स्पष्ठ कहा गया है कि शीघ्र खाली करें अन्यथा भवन की जर्जर स्थिति के कारण व्यक्तियों/परिवारों को भविष्य में होने वाले किसी भी प्रकार की क्ष’ति के लिये वे स्वयं जि’म्मेदार होंगे।

विदित हो की काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार स्थित सामुदायिक आवास का एक हिस्सा मंगलवार 1 अक्टूबर की सुबह टायर रिपेयरिंग की दुकान पर गि’र गया था, जिसमें तीन लोग ज’ख्मी हो गए थे.
#DM MUZAFFARPUR #MUNICIPLE COMMISSIONER #MINISTER SURESH SHARMA


