#NEW_DELHI : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आ’रोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिन से लगातार अा’पराधिक घटनायें हो रही हैं लेकिन राज्य सरकार लाचार नजर आ रही है और वह इनको रोकने में नाकाम साबित हाे गयी है।

श्रीमती वाड्रा ने गुरुवार को इस संबंध में ट्वीट किया और कहा कि राज्य में पूर्व से लेकर पश्चिम तक लगातार अप’राध हो रहे हैं। राज्य सरकार इन अपरा’धों को रोक नहीं पा रही है और इस संबंध में असत्य बोल रही है। इसके साथ ही उन्होंने इन अप’राधों से संबंधित खबरों की क्लीपिंग भी पोस्ट की हैं।

उन्होंने लिखा “उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिन से अपराधियों ने प्रदेश को अ’पराध का अड्डा बना दिया है। बनारस, सोनभद्र, बिजनौर, नोएडा और कानपुर में ह’त्याएँ हुईं और अलीगढ़ में अ’पहरण के बाद एक बच्चे की ह’त्या कर दी। भाजपा सरकार की नाकामी साफ दिखाती है कि सरकार अप’राध पर झूठ बोल सकती है, उन्हें रोक नहीं सकती।
