इलेक्ट्रिक कार होने के साथ निसान लीफ की एक और खासियत है कि यह आपके घर को भी रोशन कर सकती है। इलेक्ट्रिक कार लीफ को बनाने वाली कंपनी निसान का दावा है कि उनकी यह कार चलता फिरता पॉवर हाऊस है। इसमें 40 kWh बैटरी लगी हुई है, जो किसी घर को भी ऊर्जा दे सकती है। कंपनी का दावा है कि बिजली जाने की समस्या या सौर ऊर्जा पर निर्भर घरों के लिए निसान किसी वरदान से कम नहीं है।

निसान के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ऑपरेशंस देखने वाले रूसुके हयाशी का कहना है कि मार्च 2011 में जब उत्तरपूर्व जापान में भूंकप आया था, तब पहली पीढ़ी की निसान लीफ को लॉन्च हुए मात्र तीन महीने ही हुए थे और उस दौर सूनामी ने भी जबरदस्त तबाही मचाई थी।

उस दौरान भूकंप और सुनामी से 48 लाख घरों की बिजली गायब हो गई थी, तब तकरीबन 66 निसान लीफ कारों ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बिजली मुहैया कराई थी। निसान लीफ में व्हीकल टू एवरीथिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसे V2X भी कहा जाता है।

इस टेक्नोलॉजी के जरिये इलेक्ट्रिक व्हीकल्स न केवल ग्रिड से पावर ले सकते हैं, बल्कि ग्रिड को पावर भेज भी सकते हैं। इसके अलावा घरों, दुकानों, दफ्तरों और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को भी बिजली दे सकते हैं।