इनमें 11 भोपाल रेफ’र किये गए हैं। 7 रायसेन अस्पताल में भर्ती हैं।बस में करीब 45 यात्री सवार थे। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच गया और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑप’रेशन के दौ’रान रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव घा’यल हो गए। वहीं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला घा’यलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने गं’भीर घा’यल को इ’लाज के लिए 50 हजार और घा’यलों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।
पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष राय ने बताया की बस को निकालने के लिए मंडीदीप से क्रेन बुलबाई जा रही है। उन्होंने 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है अभी भी होमगार्ड के 10 जवान सर्चिंग अभियान में जुटे हैं। मृतकों की पहचान रवि बंसल छतरपुर, सागरबाई रायसेन, अनवर खान सागर, उजेफा खान बेगमगंज और दो वर्ष का बच्चा दीपक बंसल तथा एक अन्य की पहचान नहीं सकी है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घ’टना राजधानी भोपाल से 40 किलोमीटर दूर बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। रायसेन के जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह बस इंदौर से चल कर छतरपुर जा रही थी और रीछन नदी में गिर गई। उन्होंने बताया कि हा’दसे में बस में सवार छह यात्रियों की मौ’त हो गई और 18 अन्य घा’यल हो गए।



