
MUZAFFARPUR [ARUN KUMAR] : 08 अक्टूबर तक चलने वाले दुर्गा पूजा पर्व की तैयारी पूरे जोर-शोर से प्रारम्भ हो चुकी है. जिले के सभी पूजा स्थलों पर चहल-पहल शुरू हो चुकी है. मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने भी मुक’म्मल तैयारी कर ली है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी साथ ही सादे लिबास में पुलिस के 200 जवान तैनात रहेंगे. असा’माजिक तत्वों और अफ’वाह फैलाने वालों पर क’ड़ी नजर रखी जाएगी.
हर बार की तरह इस बार भी महिलाओं के लिए सुर’क्षा के खास इंत’जाम किये गये हैं. सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं और जिला प्रशासन को फुटेज उपलब्ध कराए. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार त्योहारों के दौरान खुद मॉनीटिरिंग पर रहेंगे.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया की पूजा के दौरान शहर के ट्रैफ़िक नियमों का अनुपा’लन और सुर’क्षा व्यवस्था की कमान सँभालने हेतु ट्रैफिक पुलिस के अलावे होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु मुख्यालय द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया जा रहा है. इस बार एनसीसी के 200 वोलंटियर शामिल रहेंगे.
एसएसपी श्री कुमार ने कहा की जिले के इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाये, स्वयंसेवी क्लब या पूजा कमेटिया पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने और शांतिपूर्ण-सौहा’र्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने में अपनी सहभागिता देना चाहे तो आधार कार्ड और वैध प्रमाण के साथ नजदीकी थाना में संपर्क कर आवेदन दे सकते हैं.
इस दौरान दुर्गा पूजा के मद्देनज़र जिले के सभी थानों में शांति समितियों की बैठक की गई. साथ ही पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान समेत सभी पुलिस उपाधीक्षकों ने अपने अपने क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिस जिले के सभी सभी पंडालों में पीने का पानी. मेडि’कल की सुविधा के साथ ही अन्य सुविधा समितियों की ओर से कराई जा रही है.

सभी पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि व्यस्त समय मे सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाये. जिले के सभी संवेद’नशील पूजा स्थल प्रशासन की विशेष निग’रानी में रहेंगे. इस बार जिला प्रशासन ने पूरी तरह हाईटेक व्यवस्था कर रखी है. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और जिले के पुलिस कप्तान मनोज कुमार शहर के पूजा पंडालों का जायजा ले रहे हैं.

उन्होंने बताया कि जिले में जितने भी पूजा पंडाल है सभी जगह सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. उसके अलावे जिला नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे लोगों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे. एल एस काॅलेज, ओरियंट क्लब, जिला स्कूल समेत कई चिन्हित स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

पूजा के दौरान भी’ड़ के मद्देनजर कम्पनीबाग से सरैयागंज टावर तक, सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर मोड़ तक, छोटी सरैयागंज से सूतापट्टी होते हुये बैंक रोड जाने के रास्ते तक, छोटी सरैयागंज से कल्याणी चौक तक, बैंक रोड से इस्लामपुर की ओर, कल्याणी चौक से छोटी कल्याणी की ओर, छोटी कल्याणी से अमर सिनेमा चौक तक, हरिसभा चौक से कल्याणी चौक की ओर एक तरफ रास्ता (वन वे) की व्यवस्था की गई है.
एसएसपी मनोज कुमार ने मीडिया के माध्यम से शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की-मैं सभी लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि पूजा शांति पूर्वक मनायें किसी भी तरह की कोई भी परे’शानी हो सीधे सम्बंधित थाना या कंट्रोल रूम को अविलंब सूचित करें. किसी भी परिस्थिति में घब’रायें नहीं. सभी पूजा स्थलों पर महिला एवं पुरुष जवान तैनात रहेंगे. अफ’वाहों पर ध्यान ना दे ना ही अफ’वाह फैलाये. एकता, भाईचारे के साथ उल्लासपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं. सांप्र’दायिक सौहार्द, विधि व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.
उन्होंने कहा की किसी भी असा’माजिक तत्वों, अपरा’धकर्मी, चो’र उच’क्के, पॉकेटमा’रो के पकड़े जाने पर हिं’सा ना करें, ना ही उसे मा’रे पी’टे. अविलम्ब थाना को सूचित करें, पुलिस के पहुँचने तक आ’रोपी को सुरक्षित रखें. क़ानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. मामले में दो’षी पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी का’र्रवाई की जाएगी. पुलिस की मदद लें और पुलिस की मदद करें.


Like this:
Like Loading...