स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में मुड़ने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड को लॉन्च किया था। ग्राहक इस फोन को आज यानी 4 अक्टूबर से प्री-बुक कर सकेंगे। इस फोन में 7.3 इंच का फोल्डेबल स्क्रीन, प्रोसेसर और शानदार कैमरा दिया गया है।

साथ ही कंपनी गैलेक्सी फोल्ड को 20 अक्टूबर से ग्राहकों तक डिलीवर करेगी। इसके अलावा गैलेक्सी फोल्ड को सैमसंग के ऑफलाइन स्टोर से भी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। वहीं, इस फोन की कीमत 1,64,999 रुपये है।

कंपनी ने इस फोन की अप्रैल में होने वाली लॉन्चिंग को टाल दिया था, क्योंकि इस फोन के डिस्प्ले में खामियां आई थी। ग्राहकों को इस फोन के साथ मुफ्त में वायरलैस गैलेक्सी बड्स यानी ईयरफोन्स मिलेंगे। वहीं, यह फोन लोगों के लिए Cosmos Black कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।