#BAGHPAT : अंधवि’श्वास के कारण मौलाना के ह’वस का शि’कार बनी महिला हेड कांस्टेबल..

#BAGHPAT #UP #INDIA : झाड़फूं’क से इलाज व घर की सुख शांति के अंधवि’श्वास के चलते जहां लोग तां’त्रिकों व मौ’लानाओं की बातों में आकर छोटे बच्चों की बली चढ़ा रहे हैं, वहीं कई महिलाएं उनकी ह’वस का शि’कार भी बन रही हैं। ताजा मामला बागपत की एक महिला हेड कांस्टेबल का है, जो अपने बेटे के इलाज व घर की सुख शांति के लिए एक मौ’लाना के जाल में फंस गई। मौलाना ने हेड कांस्टेबल के अं’धविश्वास का पूरा फायदा उठाया और करीब एक वर्ष तक उसके साथ दु’ष्कर्म किया। साथ ही इलाज के नाम पर उससे लाखों रुपये भी ऐंठ लिए। इतना ही नहीं शा’रीरिक संबंध न बनाने पर आरो’पी मौलाना महिला हेड कांस्टेबल को उसके बेटे की मौ’त की चेतावनी देकर डराता था। मौलाना से परेशान होकर पीड़ि’ता ने उसके खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल आ’रोपी मौलाना फरार है, पुलिस उसकी गिर’फ्तारी के प्रयास में दबिशें दे रही है।

जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी महिला वर्ष 2006 में अपने पति की मृ’त्यु के बाद आश्रित कोटे में कांस्टेबल के पद पर तैनात हुई थी। अब पदोन्नति के बाद वह हेडकांस्टेबल के पद पर बागपत जनपद के एक थाने में तैनात है। पिछले साल 29 जून को महिला कांस्टेबल का छोटा पुत्र सड़क हा’दसे में घा’यल हो गया था। बेटे का कई माह तक आईसीयू में इलाज भी चला। इसी दौरान किसी ने उसके बेटे पर ऊपरी-हवा होने की बात बताई, तो कांस्टेबल घबरा गई। बेटे के उपचार के लिए वह 30 जुलाई 18 को शहर की मोमीन मस्जिद के मौलाना जुबैर के पास पहुंची।

आ’रोप है कि मौलाना ने पीड़ि’ता को उसके बेटे के अंदर जिन होने का हवाला देकर उसे रात के 10.30 बजे अकेला बुलाया। मौलाना ने खुद को जिन का रूप बताते हुए महिला कांस्टेबल से दु’ष्कर्म किया। साथ ही आगे भी ऐसा करने को कहा। इस तरह मौलाना ने उसे बेटे की मौ’त का डर दिखाते हुए करीब एक वर्ष तक दु’ष्कर्म किया। चर्चा है कि मौलाना ने पी’ड़िता से करीब 27 लाख रुपये भी ऐंठ लिए हैं, हालांकि महिला हेड कांस्टेबल ने इन रुपये का एफआईआर में कोई जिक्र नहीं किया है। आ’रोप है कि मौलाना अब घर आकर भी परेशान करने लगा, जिससे पी:ड़िता मानसिक रूप से परेशान रहने लगी।

मामले में पी’ड़िता ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद उसने महिला थाने में आ’रोपी मौलाना जुबैर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मौलाना की गि’रफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका। मामले में एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव का कहना है कि महिला हेड कास्टेबल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही मौलाना को गिर’फ्तार कर कड़ी कार्र’वाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading