टीवीएस मोटर ने Apache RTR 200 4V को खास टेक्नोलॉजी के साथ किया लॉन्च

चेन्नई की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी पॉपुलर Apache RTR 200 4V को एक खास टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। इस टेक्नोलॉजी के जरिये बाइक को मोबाइल फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

design 1
टीवीएस ने शुक्रवार को एलान किया कि वह RTR 200 4V बाइक में स्मार्टकनेक्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी देगी। इस टेक्नोलॉजी के जरिए बाइक को TVS Connect App से कनेक्ट से किया जा सकता है। इस एप को एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन में इंस्टाल किया जा सकता है। जिसे गूगल प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

add

इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.14 लाख रुपये है। इस एप में कई फीचर जैसे नेविगेशन, रेस टेलेमीट्री, टूर मोड, लीन एंगल मोड, क्रेश अलर्ट और कॉल एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलेंगे।

addmision open for mbbs

लीन एंगल मोड में जायरोस्कोपिक सेंसर सेंसर मिलेगा, जो राइडर पोजिशन को रिकॉर्ड करेगा। वहीं रेस टेलेमीट्री फीचर प्रत्येक राइड के बाद जरूरी डाटा डिस्प्ले करेगा। वहीं जैसे ही सेंसर को महसूस होगा कि बाइकर गिर गई है, वह क्रैश अलर्ट मोबाइल पर भेज देगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading