नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ का चौथा मैच मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारत ने अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए वेस्टइंडीज को 224 रन के बड़े अंतर से हराया। पांच वनडे मैचों की सीरीज में अब भारत 2-1 से आगे हो गया है।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाए। विंडीज़ को जीत के लिए 378 रन का विशाल लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी कैरेबियाई टीम 36.2 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।