#PATNA #BIHAR #INDIA : असामाजिक तत्वों ने मोहनियां के वार्ड 12 निवासी संजय पासवान नामक छात्र की पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी। संजय मोहनियां के एमपी कॉलेज में इंटर का छात्र था। यह घटना दशहरा की रात भभुआ रोड रेलवे स्टेशन परिसर में हुई। घटना के दौरान भ’गदड़ म’च गई। दशहरा का मेला घूमने आए लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। छात्र को इलाज कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उसकी मौ’त हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही वार्ड 12 व शहर के अन्य मुहल्ले के लोग अस्पताल में जमा हो गए। लोगों के बीच आ’क्रोश दिखा। पुलिस मामले की जांच करते हुए कांड में शामिल लोगों की गिर’फ्तारी के लिए छा’पेमारी कर रही है।


