#PATNA #BIHAR #INDIA : टेहटा ओपी क्षेत्र के सेरथुआ बाजरा में दशहरे की मेला में एक युवती से छे’ड़खानी को ले’कर वि’वाद हो गया। इस बात को लेकर चौमिन बेच रहे युवक से सेठी केवट की स्थानीय लोगों ने ज’मकर पि’टाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घा’यल हो गया। सूचना मिलते ही टेहता ओपी की पुलिस पहुंच गई। घा’यल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया। इलाज के क्रम में उसकी मौ’त हो गई। सूचना मिलते ही बीडीओ अनिल मिस्त्री ,सीओ राजीव रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। ओपी प्रभारी बैरिस्टर पासवान ने बताया कि श’व का पो’स्टमार्टम करवा दिया गया है। अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर अ’पराधियों की ध’रपकड़ कर रही है।


