गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) में काम करने वाली महिला कर्मचारी से दु”ष्कर्म करने का माम’ला सामने आया है। पुलिस ने पी’ड़ित महिला की शि’कायत पर सदर थाना क्षेत्र में माम’ला द’र्ज कर जां’च शुरू कर दी है। मूलरूप से भिवानी की रहने वाली 28 वर्षीय युवती गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में कर्मचारी है।महिला का आ’रोप है कि 2013 में कॉलेज में पढ़ाई के दौ’रान उसकी मुलाकात विपिन कुमार राणा नामक युवक से हुई थी।
दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद जून में आ’रोपी उसके कमरे पर आया। उसने शादी का झां”सा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला की गुरुग्राम में नौकरी लगने के बाद भी आ’रोपी ने उसके गुरुग्राम स्थित कमरे पर आकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। सितंबर 2019 में आरोपी ने फोन बंद कर लिया। सोमवार को महिला ने पुलिस को इसकी शि’कायत दी। सदर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि शि’कायत पर मा’मला ‘दर्ज कर लिया गया है।



Like this:
Like Loading...