#BIHAR #INDIA : दिवाली और छठ में होने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने भागलपुर से गांधीधाम और भागलपुर से आनंद विहार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

पूर्व रेलवे के अनुसार 04001 पूजा स्पेशल ट्रेन भागलपुर से 25 अक्टूबर और एक नवम्बर को शाम 6.45 बजे आनंद विहार के लिए खुलेगी। वहीं आनंद विहार से भागलपुर के लिए यह ट्रेन (04002) 24 और 31 अक्टूबर को शाम 6.35 बजे खुलेगी। 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस आठ से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से शाम-5.40 बजे खुलेगी। यह ट्रेन (9452) 11 नवम्बर से दो दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 6.30 बजे भागलपुर से गांधीधाम के लिए खुलेगी।

इसके अलावा 82945 गांधीधाम भागलपुर सुविधा स्पेशल 25 अक्टूबर और एक नम्बर को गांधीधाम से शाम 5.40 बजे खुलेगी। भागलपुर से यह ट्रेन (82946) 28 अक्टूबर और चार नवम्बर को गांधीधाम के लिए सुबह 6.30 बजे खुलेगी। पूजा स्पेशल में सामान्य के अलावा स्लीपर और एसी कोच भी होंगे।
