भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने एक विकेट गंवाकर 91 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (23 रन) और मयंक अग्रवाल (44 रन) बनाकर खेल रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने धीमी शुरुआत की।

भारत ने पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा का विकेट इस बार जल्दी गंवा दिया। वो सिर्फ 14 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आसानी से अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। शुरुआत में उनको दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों को समझने में दिक्कत हुई।

इस दौरान एक ऐसा पल भी आया जब अपने करियर का पहला मैच खेल रहे एनरिच नॉर्टजे की 142 KM स्पीड की गेंद सीधे उनके हेलमेट में जाकर लगी। हेलमेट से लगने के बाद गेंद बाउंड्री के पार भी चली गई। हालांकि मयंक अग्रवाल भाग्यशाली रहे कि उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
