आज के किशोरों और युवाओं पर सोशल मीडिया (Social Media) पर दिखने-सुनने का जुनून इस कदर हावी है वह अपनी जिंदगी की भी प’रवाह नहीं कर रहे और एक छोटा सा वीडियो (Video) बनाने के लिए अपनी जा’न को ख’तरे में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो बिहार के छपरा में वायरल (Video Viral in Chhapra) हो रहा है. यहां छपरा-बलिया रेल खंड (Chhapra-Balia Rail Route) पर ब्रह्मपुर पुल के पास कुछ लड़कों द्वारा तेज गति से आ रही ट्रेन के सामने से पानी में छ’लांग लगाने का वीडियो सामने आया है.सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि इसे स्टं’ट कर रहे लड़कों ने खुद ही बनाया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से ट्रेन तेजी से आगे बढ़ रही है और स्टंट कर रहे लड़के बेखौ’फ ट्रैक पर खड़े हैं. जैसे ही ट्रेन 1 फीट से भी कम की दूरी तक पहुंचती है लड़के पानी में छलांग लगा देते हैं.हालांकि इस मा’मले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ऐसी स्टंटबाजी में अगर थोड़ी भी चू’क होती है तो लड़कों की जिंदगी ख’तरे में पड़ सकती है. बता दें कि हाल में छपरा के ही बनियापुर में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जब 2 युवक वीडियो बनाने के क्रम में नदी में डूब गए थे.इसी तरह गुरुवार को एक खबर कटिहार से भी आई जहां दुर्गा मेला में सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवती हा’दसे का शि’कार हो गई. सेल्फी लेने के दौ’रान युवती लगभग 80 फूट उंचे टावर झूला से नीचे आ गि’री.


