बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। फिल्म रिलीज होने के 4 महीने बाद शाहिद की एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर का भी इस पर रिएक्शन आया है। एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी के रोल की आलोचना की।

करीना ने कहा कि वो प्रीति जैसे किरदार पर भरोसा नहीं करती हैं। ये पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने फिल्म देखी है, इस पर करीना ने कहा नहीं, अभी तक उन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि फिल्म 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
करीना ने आगे कहा कि वह प्रीति जैसे किरदार नहीं मानती क्योंकि बतौर इंसान वैसी नहीं हैं। यह अच्छी बात है कि लोग फिल्म को लेकर अपनी राय दे रहे हैं।