#BIHAR #INDIA : बिहार में हो रहे एक लोकसभा व पांच विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है।

पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची गुरुवार को जारी की। सूची में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा विधायक तेज प्रताप यादव व सांसद डॉ. मीसा भारती को सबसे ऊपर रखा गया है। अन्य नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र पूर्वे, आलोक कुमार मेहता, डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, अब्दुलबारी सिद्दिकी, शरद यादव, कांति सिंह, एसएम कमर आलम, जयप्रकाश नारायण यादव, मनोज कुमार झा, अहमद अशफाक करीम और उदय नारायण चौधरी आदि का नाम शामिल है। यह जानकारी प्रदेश कार्यालय सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिंह ने दी।

