बिहार में रे’प और गैं’गरे’प (Rape and Gang Rape) जैसी घट’नाएं आए दिन सामने आ रही हैं. बीते तीन दिनों में ही रे’प और गैं’गरे’प के 5 मा’मले सामने आ चुके हैं. कैमूर (Kaimur) जिले में भी एक बड़ी वार’दात सामने आई है जब एक नाबालिग छात्रा (Minor Girl) से दु’ष्कर्म करने में अ’सफल रहे युवकों छात्रा को तेल्हाड कुंड में फें’क दिया. पी’ड़ित छात्रा का इ’लाज भभुआ सदर अस्पताल (Bhabhua) में चल रहा है जहां उसकी स्थि’ति ना’जुक बनी हुई है. मा”मला चैनपुर के बड़की आमाव का है.बताया जा जा रहा है कि गुरुवार की शाम छात्रा शौ’च करने गांव के पास सड़क किनारे गई थी.
इसी बीच तीन युवकों ने उसे बाइक पर बैठा लिया और उसका मुंह बंद कर अ’गवा कर लिया. रात होने के कारण इस घ’टना की जानकारी लोगों को नहीं लग पाई. इस बीच युवकों ने छात्रा को कैमूर पहाड़ी पर ले जाकर दु’ष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा के लगातार विरोध करने के बाद युवकों ने उसके साथ मा’रपी’ट भी की और तेल्हाड कुंड में फें’क दिया. छा’त्रा को गं’भीर चो’ट लगी है. सिर फ’टने के अलावा पैरों में भी काफी ज’ख्म हैं.सुबह छात्रा ने जब एक पशुपालक को सारी बात बताई तो पशुपालक ने उसे वहां से निकाला और सड़क पर ले जाकर एक गाड़ी में बिठा दिया.
इसके बाद वह भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाई गई जहां उसका इला’ज चल रहा है.घ’टना की सूचना पर डीएसपी अजय प्रसाद अस्पताल पहुंचे और छात्रा के साथ हुई इस आ’पराधिक कृत्य की जांच में जुट गए हैं. डीएसपी ने बताया कि मा’मला संज्ञान में आने के बाद महिला पुलिस पदाधिकारी से पी’ड़िता का बयान द’र्ज हो रहा है. मा’मले की जांच कर जल्द कार्र’वाई की जाएगी.वहीं, अपने निजी कार्य से कैमूर पहुंचे बिहार एससी-एसटी आयोग के सभापति ललन पासवान ने अस्पताल पहुंच कर पी’ड़ित छात्रा सेमुलाकत की और जल्द का’र्रवाई करने और मुआवजे कि मांग की. स्थानीय राजद नेता भोला यादव ने भी इस मा’मले पर क्षोभ व्यक्त किया है और पुलिस से कड़ी का’र्रवाई की मांग की.



