दशहरा मेले में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को लड़की के परिजनों ने जमकर पि’टाई कर दी. युवक जब अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था तभी लड़की के परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे प’कड़ लिया. इसके बाद उसे जानवर बांधने वाले खूंटे से बाधकर पी’टा.युवक गुलशन कुमार भागलपुर (Bhagalpur) जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी का रहने वाला है. घ’टना फलका थाना क्षेत्र के एक गांव की है. इस गांव में प्रेमी युवक का ननिहाल भी है, जहां उसकी प्रेमिका रहती थी.परिजनों और भी’ड़ ने युवक को इतनी बु’री तरह से पी’टा है कि पहले उसे इ’लाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भ’र्ती कराया गया लेकिन बाद में उसे डॉक्टरों ने कटिहार जिला अस्पताल में रेफर कर दिया.
जहां उसकी स्थिति गं’भीर बताई जा रही है. वहीं युवक के घर वालों का आ’रोप है कि प्रेमिका के बुलाने पर युवक उससे मिलने गया था. तभी युवती के घर वालों ने उसकी पि’टाई कर दी.पी’ड़ित के अनुसार भी’ड़ ने उसकी बाइक व तीन हजार रुपये सहित सोने चेन भी छी’न ली. पी’ड़ित ने बताया कि उसे छुड़ाने के लिए वहां आये उसके मामा और गांव के चंदन वर्मा को युवती के परिजनों ने सस्सी से बां’धकर पी’टा. युवक की नानी भी’ड़ से उसकी जा’न बचा’ने की गुहार लगाती रही लेकिन जब युवक अधम’रा हो गया तभी लोगों ने उसे छोड़ा.
घ’टना की सूचना जैसे ही पुलिस के मिली वह मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आ’रोपी वहां से भाग चुके थे. थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि युवक के बयान पर मा’मला द’र्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में ब’ख्शा नहीं जाएगा. बहुत जल्द सभी आ’रोपियों को गिर’फ्तार कर लिया जाएगा. वहीं आरो’पित पक्ष का कहना था कि युवक चो’री की मंशा से उसके घर में घुसा था.



