#JHARKHAND #INDIA : भाकपा मा’ओवादियों के खिलाफ राज्यभर में महाअभियान शुरू हुआ है। पुलिस मुख्यालय के स्तर पर अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है। राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, माओवादियों के शीर्ष नेताओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ अभियान शुरू हो चुका है। सरायकेला में भाकपा माओवादियों के केंद्रीय कमेटी सदस्य व एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी उर्फ अनल, आकाश उर्फ तिमिर, प्रशांत बोस, महाराज प्रमाणिक, अमित मुंडा जैसे बड़े माओवादी निशाने पर हैं। भौगोलिक दृष्टिकोण से यह इलाका रांची के तमाड़, खूंटी से भी सटता है।

ऐसे में वहां से निकलने के रास्तों पर अभियान चलाया जा रहा है। सारंडा के पौड़ाहाट में जोनल कमांडर जीवन कंडुलना के दस्ते के खिलाफ भी अभियान चल रहा। भाकपा माओवादी विवेक यादव, चंदव यादव समेत छत्तीसगढ़ के कुछ युवा नक्सलियों का दस्ता गढ़वा के भंडरिया व छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की सीमा पर सक्रिय है। इस दस्ते को चिह्नित कर सीआरपीएफ व राज्य पुलिस की टीमें अभियान चला रही हैं। बूढ़ापहाड़ के इलाके में माओवादी विश्वनाथ ने बीते दो तीन साल से लैं’ड माइंस से घे’राबंदी कर रखी है।

चतरा में संदीप और प्रद्युम्न निशाने पर
चतरा-गया के सीमावर्ती इलाके में 25 लाख के इनामी संदीप यादव, प्रद्युम्न यादव के दस्ते को टारगेट कर अभियान चल रहा है। संदीप की सक्रियता बिहार के चकरबंधा इलाके में भी रही है। प्रद्युम्न शर्मा के दस्ते के साथ बीते कुछ माह पहले चतरा पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। बिहार के सीमावर्ती जिले जमुई के साथ मिलकर भी देवघर, गिरिडीह पुलिस अभियान चला रही है।
