वर्ष 1978 में रिलीज हुई फिल्म चुपके चुपके जिसका निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था अब इसकी रीमेक बनने की तयारी चल रही है । इसमें धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर और जया बच्चन ने मुख्य किरदार निभाया था। अब भूषण कुमार और लव रंजन मिलकर इस फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं। अभिनेता राजकुमार राव इस फिल्म में धर्मेंद्र वाला किरदार करने जा रहे हैं।

राजकुमार कहते हैं, “धर्मेंद्र जी के द्वारा निभाए किरदार को निभाना एक बड़ी चुनौती है। फिल्म की स्क्रीप्टिंग को लेकर अभी काम चल रहा है। हमें पता है कि हम ऋषिकेश मुखर्जी के स्तर की बराबरी तो नहीं कर सकते हैं लेकिन हम कोशिश करेंगे और अपना सर्वोत्तम देंगे।”

कालजयी फिल्म चुपके-चुपके में धर्मेंद्र ने ड्राइवर प्यारे मोहन और प्रोफेसर परिमल त्रिपाठी का रोल निभाया था। इस फिल्म में राजकुमार के भी दो किरदार होंगे। वहीं नुसरत भरूचा उनके अपोजिट नजर आएंगी। इस रीमेक में अमिताभ बच्चन वाला किरदार करने के लिए कलाकार की तलाश अभी जारी है।
