गूगल ने नए स्मार्टफोन पिक्सल 4, पिक्सल 4एक्सएल को लॉन्च कर दिए हैं। न्यूयॉर्क में आयोजिक इस इवेंट में गूगल ने पिक्सल स्मार्टफोन के अलावा पिक्सल बड्स और पिक्सलबुक गो भी पेश किए हैं।
Google Pixel 4, Pixel 4 XL की खासियतों की बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोन में रात में बेहतर फोटोग्राफी के लिए नाइट साइट मोड दिया गया है। नाइट साइट मोड की मदद से आप अंधेरी रात में भी शानदार फोटोग्राफी कर सकेंगे

ये दोनों फोन भारत में लॉन्च नहीं होंगे| गूगल ने इसकी पुष्टि की है, हालांकि उसने इसकी वजह नहीं बताई है| फीचर्स की बात करें तो गूगल पिक्सल 4 में 5.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, वहीं गूगल पिक्सल 4एक्सएल में 6.3 इंच की क्वॉडएचडी प्लस डिस्प्ले है।

दोनों फोन के साथ 18वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। दोनों में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। दोनों फोन में डुअल सिम सपोर्ट है जिसमें एक सिम ई-सिम होगा।
कैमरे की बात करें तो दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 12.2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। दोनों फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम मिलेगी।
