बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट के बीच फिनाले में पहुंचने की रेस शुरू हो चुकी है । इसके अलावा शो में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के बीच नजदीकियां भी देखने को मिल रही हैं। कुछ दिन पहले पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने सामने आकर सबको चौंका दिया था । अब आकांक्षा ने शहनाज पर बड़ा आ’रोप लगाया है ।

आकांक्षा ने एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज को ‘डेस्परेट’ बताया है । साथ ही कहा कि वो अटेंशन पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। IWM BUZZ से बातचीत के दौरान आकांक्षा ने कहा, ‘सभी ऑनलाइन हेटर्स जो पारस का नाम घसीट रहे हैं वो सिक्के का दूसरा पहलू क्यों नहीं देख रहे?क्या ये चीज दोनों तरफ से नहीं है?’

‘क्या शहनाज और महिरा भी पारस के साथ गेम नहीं खेल रही हैं?क्या उन्होंने कभी एक लड़के के कम्बल में घुसने से पहले एक बार भी सोचा?’ उन्होंने शहनाज के बारे में कहा, ‘वो बहुत डेस्परेट हैं जो अटेंशन पाने के लिए कुछ भी करेंगी।’ वहीं माहिरा के बारे में आकांक्षा ने कहा, ‘वो सच में स्मार्ट प्लेयर है’ और मुझे उनके और पारस के कनेक्शन से कोई दिक्कत नहीं है।’
