#JHARKHAND #INDIA : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि दिसंबर तक राज्य के सभी गांव बिजली से रोशन होंगे। बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए चल रहे काम दिसंबर तक 80 फीसदी पूरे हो जाएंगे। जल्द ही राज्य में 22 से 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी। उन्होंने यह घोषणा बुधवार को गोविंदपुर में कांड्रा ग्रिड का लोकार्पण करने के बाद कही। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सूबे की 10,608 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें 7385 करोड़ की परियोजनाएं बिजली की हैं। कांड्रा समेत 16 ग्रिड का लोकार्पण एवं 16 का शिलान्यास हुआ।

किसानों के लिए अलग फीडर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 30 लाख घरों को रोशन किया है। झारखंड को 114 ग्रिड की जरूरत थी, वहां मात्र 31 ग्रिड ही थीं। अब तक 18 ग्रिड का निर्माण पूर्ण हो चुका है। 46 का काम अंतिम चरण में है। 350 नए सब स्टेशन बन रहे हैं। 120 पूरे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली उपलब्ध करानी है। 174 फीडर बन रहे हैं। इनमें 120 पूरा हो चुका है। गोड्डा में अडाणी के पावर प्लांट का निर्माण हो रहा है, जहां से 25 फीसदी बिजली सूबे को मिलेगी। अडाणी व एनटीपीसी से बिजली मिलते ही सूबे में आपूर्ति 22 से 24 घंटे तक होने लगेगी।

