पटना में गैं’गवार से पहले 6 कु’ख्यात अप’राधियों को पटना पुलिस ने गि’रफ्तार कर लिया है।गिर’फ्तार अ’पराधियों के पास से एक देशी पि’स्टल दो देशी क’ट्टा 11 का’रतूस 8 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल ब’रामद किया है। पुलिस ने जिन ब’दमाशों को गि’रफ्तार किया है उनमे है- सुजीत कुमार, अमित कुमार ,प्रफुल्ल कुमार, सतीश महतो, विद्यानंद पाठक और डॉ अनिल कुमार उर्फ अनिल यादव ।

गि’रफ्तार किए गए सुजीत ,अमित और प्रफुल्ल के ऊपर अलग-अलग जिलों में कई अ’पराधिक मा’मले द’र्ज हैं।ये सभी अ’पराधी अरवल, पालीगंज, विक्रम और खिरीमोड़ थानाक्षेत्र में सक्रिय थे। पटना एसएसपी गरिमा मल्लिक ने बताया कि पालीगंज में दो गि’रोह के बीच रंजिशमें अबतक कई लोगों की ह’त्या हो चुकी है।एसएसपी ने बताया कि पालीगंज डीएसपी ने गुप्त सूच’ना के आधार पर सरगना सतीश महतो समेत छह अप’राधि’यों को गि’रफ्तार किया है।




