
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : शहर में सरकारी स्थानों, फुटपाथ व नाला से अतिक्र’मण हटाने को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी अभि’यान जारी रहा. जिला प्रशासन के इस अभि’यान से सरकारी स्थानों, सड़कों व नालों पर क’ब्ज़ा जमाये अतिक्र’मणकारियों में अफ’रा-त’फरी म’ची रही. अतिक्र’मणकारी अपने सामानों को ले लेकर भा’गते नजर आए. वही सड़को पर ठेला लगा कर सामान बेचने वाले भी गली-कूचों में अपनी-अपनी रेहड़ियां छु’पाते दिखे. जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, जिला पुलिस बल और परिवहन विभाग के संयुक्त अभि’यान का ने’तृत्व अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार कर रहे थे.

जिला प्रशासन के अभियान के दूसरे दिन कर्बला स्थित प्रधान डाकघर से सरैयागंज टावर होते हुए कल्याणी चौक तक इलाके को अतिक्र’मणमुक्त कराया गया. विधि व्यवस्था कायम रखने और किसी भी स्थिति से निप’टने हेतु जिला पुलिस के अलावे क्यूआरटी टीम के साथ ही अतिरिक्त सश’स्त्र पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश भी मौजूद रहे.

अभि’यान के दौरान नगर निगम द्वारा अतिक्र’मण करने के आ’रोप में दर्जनों दुकानों से ऑन द स्पॉट जु’र्माना वसू’ला गया. अभि’यान के दौरान कई स्थानों पर वि’रोध किया गया, आक्रो’शित निवासियों द्वारा हलकी झ’ड़प भी हुई, पर अधिकारियों की सूझबूझ से मामले को मौके पर ही नि’पटा लिया गया.

जवाहर लाल रोड स्थित नन्हे ऑटोमोबाइल के संचालक ने जु’र्माने की राशि अ’दा करने के बाव’जूद प्रशासन के इस अभि’यान की सराहना की. एसडीओ पूर्वी के आदेशानुसार जवाहरलाल रोड के कई अतिक्र’मणकारी दुकानदारों के खिलाफ अति’क्रमण करने के मामले में मुक’दमा भी द’र्ज किया गया है.

लाख मिन्न’तें करने पर भी छोटी सरैयागंज के समीप नगर निगम के बुल’डोजर द्वारा पोसराम महतो और चन्द्रकला देवी की चाय नाश्ते के ठेले को भी तह’स नह’स कर दिया गया. इससे पूर्व एक हार्डवेयर व्यवसायी ने अतिक्र’मण हटाने गई टीम से नो’कझों’क करते हुए नक्शा दिखाने की जि’द पर अ’ड़ गए, और हा’था पाई पर उतर आये. बावजूद टीम ने उनके कई सामानों को ज’प्त कर लिया.

अतिक्र’मणमुक्त अभि’यान के दौरान अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार ने कहा की अभि’यान के दूसरे दिन कर्बला स्थित प्रधान डाकघर से अभि’यान की शुरुआत की गई जो सरैयागंज टॉवर से जवाहरलाल रोड होते हुए कल्याणी तक चली. उन्होंने कहा की दुकाने व्यवसाय करने के लिए है, सड़कें और फुटपा’थ लोगों के चलने के लिए है, वैसे ही नाला गं’दा पानी बहाने के लिए है.

अगर ये अतिक्र’मण का शि’कार होती हैं, सुचारु और सुगम नहीं रहती तो इससे सबसे ज्यादा परे’शानी शहरवासियों को ही होती है. अतः अतिक्र’मण मुक्त शहर बनाने के लिए शहरवासियों को भी जाग’रूक होना होगा, केवल प्रशासन के प्रयास से ही शहर अतिक्र’मणमुक्त नहीं हो सकता. शहरवासियों को भी इसमें सहयोग करते हुए अपनी भागीदारी सुनि’श्चित करनी होगी.

दोबारा अतिक्र’मण न हो इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें जनप्रतिनिधि, स्थानीय वार्ड पार्षद, सम्बंधित थानाध्यक्ष, नगर निगम, अंचलाधिकारी, परिवहन विभाग, पीडब्लूडी और बिजली विभाग के कर्मियों को शामिल किया गया है, जो निरंतर निगरानी करेंगे और अवै’ध वाहन पार्किंग, सरकारी स्थान, सड़के, नाला आदि पर अतिक्र’मण करने के दो’षी पाए जाने पर जु’र्माना वसू’लने के साथ साथ का’र्रवाई करेंगे. अभि’यान के तीसरे चरण में 19 अक्टूबर को कल्याणी चौक से मोती झील होते हुए इमलीचट्टी तक अतिक्र’मणमुक्त कराया जायेगा.


