मीटू अभियान से चर्चा में आईं हिंदी सिनेमा की अदाकारा तनुश्री दत्ता फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। अब तनुश्री, संजय लीला भंसाली को लेकर दिए एक बयान के चलते चर्चा में आ गई हैं ।
तनुश्री का कहना है कि वो संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं लेकिन वो सिर्फ टॉप स्टार्स को ही लेते हैं ।

एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री फिल्म इंडस्ट्री में अपनी वापसी को लेकर बात कर रही थीं । तनुश्री एक लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रही हैं ।
तनुश्री ने कहा, “यह बड़ी लम्बी छलांग होगी लेकिन मैंने संजय लीला भंसाली की कुछ फिल्में देखी हैं, जो मुझे बहुत पसंद आईं। मुझे हमेशा उनकी फिल्में और काम करने का तरीका पसंद आता है।

